मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट गुरुवार को मनाली के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं। इस दौरान जब एक महिला ब्लॉगर ने उनसे सवाल किए तो कंगना भड़क गईं। उन्होंने कहा कि यदि लोग “नोचने” के लिए आएंगे तो वह काम कैसे कर पाएंगी। कंगना ने यह भी कहा कि उनका भी घर और कारोबार मनाली में है और आपदा से उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है।कंगना ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पैसे मांग रही है, लेकिन प्रभावितों तक मदद नहीं पहुंची। कांग्रेस नेताओं को आपदा के समय यहां आना चाहिए था, लेकिन वे नदारद रहे। ब्लॉगर के सवाल पर कंगना ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि उनका रेस्टोरेंट भी बंद पड़ा है, जहां कल केवल 50 रुपए का कारोबार हुआ, जबकि उन्हें 15 लाख रुपये की सैलरी देनी है। उन्होंने कहा कि वह भी एक सिंगल वूमन हैं और संघर्ष कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह एक सेलिब्रिटी होने के नाते आपदा राहत के लिए फंड क्यों नहीं जुटातीं, तो कंगना ने साफ किया कि किसी भी जनप्रतिनिधि या व्यक्ति को सीधे तौर पर पैसा इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है।
उन्होंने अपील की कि लोग केवल सरकार या मान्यता प्राप्त संस्थाओं जैसे प्रधानमंत्री राहत कोष, RSS या डिप्टी कलेक्टर के फंड में ही योगदान करें। अंत में कंगना ने जनता से कहा – “मैं आपकी बेटी हूं, मेरे प्रति गुस्सा न रखें। यह समय एकजुट होकर खड़े होने का है ताकि मनाली और आसपास के लोग फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकें।” कंगना ने सोलंग, पलचान, बाहंग, समा, ओल्ड मनाली और अलेउ सहित कई प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने तहसीलदार को प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने के निर्देश भी दिए।गौरतलब है कि 24 से 30 अगस्त के बीच भारी बारिश से मनाली और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त तबाही हुई है।